Saturday, June 29, 2024
HomeBreaking NewsIAS अफ़सर दिव्या सिंह की गाड़ी का बीच बाज़ार में पुलिस ने...

IAS अफ़सर दिव्या सिंह की गाड़ी का बीच बाज़ार में पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा!

लीजिए साहब मुख्यमंत्री के आदेश पर गाड़ियों से हूटर उतरवाने का अभियान #बाराबंकी में फेल हो गया। हुआ ये कि #IAS अफ़सर दिव्या सिंह की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यहीं तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे #IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है !कलेक्टर साहब इस घटना से बहुत “आहत”हुए और तुरंत कप्तान से अपनी नाराज़गी जताई। “ऊपर भगवान, नीचे कप्तान” की कहावत #यूपी में काफ़ी प्रचलित है तो कप्तान साहब ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिसवालों को लाइन हाज़िर कर दिया।अब बताइए क्या @myogiadityanath के आदेशों से भी ऊपर हैं ये #IAS साहिबान??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS