Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsगुंडों की तरह बिना वर्दी में मुंह पर कपड़ा बांधकर आए पुलिसकर्मीविधवा...

गुंडों की तरह बिना वर्दी में मुंह पर कपड़ा बांधकर आए पुलिसकर्मीविधवा महिला के बाल पकड़कर घसीटा, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

नीमच। सोमवार को ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली और तरीके पर सवाल खड़े कर दिए। यह वीडियो जिले के बघाना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बिसलवास कला का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग बाइक और बोलेरो पर आते हैं, इनके हाथ में लाठी, डंडे हैं। वह एक घर का दरवाजा बजाते हुए अंदर घुसते हैं। इसके बाद वह लोग घर के अंदर से महिला को घसीटते है। एक युवक को गर्दन के पीछे से पकड़कर लाते है। युवक को कार बैठाकर रवाना हो जाते है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो 22 सितंबर सुबह 6:30 बजे का बताया जा रहा है। घटना बघाना थाना क्षेत्र के गांव बिसलवासकलां की है।दरसल 18 सितंबर को जीरन थाना के गांव चीताखेड़ा में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना हुई थी। बैंक लूट के मामले में पुलिस आशंका के आधार पर गांव बिसलवासकलां सोनू उर्फ कलर नामक युवक को पूछताछत के लिए उठाने पहुंची थी। इस बीच युवक की मां यशोदा बाई बीच में आ गई। जिसे पुलिसकर्मियों ने घसीट दिया। महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके मारपीट की और बाल पकड़कर घसीटा।घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्‍पी साध ली थी, लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ।

पुलिस ने अपनी ओर से घटना को लेकर स्‍पष्‍टीकरण जारी किया। पुलिस ने बताया कि युवक सोनू उर्फ कलर राजस्‍थान पुलिस के रिकॉर्ड में फरार वारंटी है। Byte 02 नवल सिंह सिसोदियाएडिशनल एसपी नीमच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100