Thursday, November 21, 2024
HomeBreaking Newsकमलनाथ सरकार गिराने पर सियासी संग्राम; शिवराज ने कमलनाथ को कहा पापी..!

कमलनाथ सरकार गिराने पर सियासी संग्राम; शिवराज ने कमलनाथ को कहा पापी..!

भोपाल। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने सम्बंधी वायरल ऑडियो और वीडियो को लेकर मध्यप्रदेश में अब फिर सियासी घमासान मच गया है।

कमलनाथ के ट्वीट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल शिवराज सिंह पर हमलावर हैं। शिवराज ने सीधे किसी को जवाब नहीं दिया लेकिन बिना किसी का नाम लिए ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवराज ने कहा है कि “पापियों का विनाश करना तो पुण्य का काम है।”

यहां देखें : शिवराज का वायरल विवादित वीडियो


शिवराज के इस ट्वीट में बिना संदर्भ दिए कमलनाथ की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के लिए पापियों शब्द का प्रयोग किया जाना माना जा रहा है। इससे पहले वायरल ऑडियो में भी वे नाम लेकर कमलनाथ को बेईमान कहते सुने गए हैं। कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो में शिवराज की ही आवाज है।

दिग्विजय ने स्वीकारोक्ति के लिए दिया मामा शिवराज को धन्यवाद

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर और फेसबुक पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सरकार गिराने की स्वीकारोक्ति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि “शिवराज जी मध्यप्रदेश सरकार गिराने के षडयंत्र में मोदी व अमित शाह के शामिल होने का भंडाफोड़ करने के लिये धन्यवाद।अब यह साफ़ हो गया है कि जब मोदी जी को कोरोना से निपटने के लिये समय देना था, वे मध्यप्रदेश की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने में व्यस्त थे।”

यह भी देखें : शिवराज ने बयां की सच्चाई


उन्होंने कहा कि “धन्यवाद मामा आपने स्वीकार किया आपके केंद्रीय नेतृत्त्व मोदीशाह ने सरकार गिरवाई। यह भी स्वीकार कर लेते कि कमलनाथ सरकार ने रेत माफिया बिल्डर माफिया मिलावट करने वाले माफिया पर व्यापम ईटेंडरिंग घोटालो पर सख़्त कार्यवाही शुरू की उसकी वजह से भाजपा घबराई हुई थी।”

विवेक तन्खा ने पूछा, क्या अटलजी इसे स्वीकार करते…

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने इस मामले पर अटलजी से जोड़ कर अपनी प्रतिक्रिया दी। तन्खा ने कहा कि “मेरा प्रश्न शिवराज जी से :: जो उनका वक्तव्य केंद्र नेतृत्व की मंशा को लेकर सामने आया है::क्या ऐसी सोच या परिकल्पना अटल जी के नेतृत्व काल में सम्भव थी। जिस तरह धन बल का प्रयोग मप्र सरकार गिराने में हुआ क्या अटल जी इसे स्वीकार करते ! क्या नैतिकता का चिंतन भाजपा में समाप्त हो चुका है।”

राहुल बोले- अब राजस्थान सरकार है निशाने पर

अजय सिंह राहुल ने गुरुवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर सरकार गिराने जा षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव आते ही मध्यप्रदेश जैसा षड्यंत्र अब बीजेपी राजस्थान में भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100