एमपी के दमोह से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार तरबर लोधी का मंच से फूट फूट कर रोना चर्चा का विषय बना हुआ है तो अब भाजपा इस रोने पर तंज कस रही है। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी तरबर लोधी की नामांकन रैली में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह पहुंचे थे, पटवारी मंच से भाषण दे रहे थे और प्रत्याशी तरबर लोधी उनके पास खड़े थे। पटवारी के भाषण देते वक्त तरबर की आंखों में आंसू थे और जैसे ही पटवारी का भाषण खत्म हुआ कांग्रेस प्रत्याशी तरबर लोधी फूट फूट कर रोने लगे। उनके इस तरह रोने के बाद पहले इलाके के पूर्व विधायक अजय टण्डन ने उन्हें शांत कराया फिर खुद जीतू पटवारी ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया, तरबर का ऐसे रोना राज बना हुआ था तो मीडिया ने उनसे सवाल किया जिसके जवाब में तरबर ने कहां की भावनात्मक तरीके से उन्हें अपनो के बीच रोना आ गया। लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी का रोना सियासी रंग ले रहा है।
दमोह से भाजपा के प्रत्याशी राहुल लोधी ने तरबर के आंसुओ पर बड़ा तंज कसा है।
राहुल के मूताबिक कांग्रेस हार को भांप गई है और इसी वजह से कांग्रेस उम्मीदवार जगह जगह रो रहे हैं। राहुल के ऊपर कांग्रेस लगातार हमलावर है और उन्हें बेईमान और बिकाऊ नेता कह रही है इस सवाल के जवाब में राहुल साफ करते हुए कहते है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है जिस कारण से इस स्तर पर उनके नेता आ गए है।
बाईट- तरबर लोधी ( कांग्रेस प्रत्याशी दमोह)
बाईट- राहुल लोधी ( भाजपा प्रत्याशी दमोह)