दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर मतदान खत्म हो गए. एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. आज आए कई एग्जिट के नतीजों में AAP ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. दिल्ली के 70 में से 59 से 68 सीटें और बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस का हाथ खाली दिख रहा है.
DELHI ELECTION 2020: Poll of Polls
न्यूज 24
News24 के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 55 सीटें, बीजेपी को 15 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.
टाइम्स नाउ
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 23 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है. ऐसे में AAP की सरकार बनती दिख रही है.
इंडिया न्यूज
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 53-57 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 11-17 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
रिपब्लिक
रिपब्लिक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 48-61 सीटें, बीजेपी को 09-21 और कांग्रेस को 00-01 सीटें मिलती दिख रही हैं.
एबीपी न्यूज
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 49-63 सीटें, बीजेपी को 05-19 और कांग्रेस को 00-04 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टीवी
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 44 सीटें, बीजेपी को 26 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.
टीवी9
टीवी9 के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54 सीटें, बीजेपी को 15 सीटें और कांग्रेस को 1 सीटें मिलती दिख रही हैं.
न्यूज एक्स
न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को 50-56 सीटें, बीजेपी को 10-14 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में AAP को 7 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी 1 से 3 सीटें पाती दिख रही है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पश्चिमी दिल्ली में भी AAP को सभी 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पूर्वी दिल्ली में भी AAP को सभी 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में भी AAP 7 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी 1 से 3 सीटें पाती दिख रही है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में चांदनी चौक में भी AAP का दबदबा बरकरार है.
11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
क्या था आजतक का सैंपल सर्वे?
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोगों से बातचीत की. इस दौरान सैंपल साइज 14,011 हजार था. इसमें 66 प्रतिशत पुरुषों और 34 प्रतिशत महिलाओं से बातचीत की गई. जिन लोगों से पोल के दौरान बातचीत की गई, उनमें 16 प्रतिशत लोगों की उम्र 18-25 साल के बीच में थी. वहीं 29 प्रतिशत लोग 26-35 की आयु के बीच थी. 36 प्रतिशत लोग 36-50 साल की उम्र के थे. वहीं 51-60 साल की आयु के लोग 12 प्रतिशत और 61 साल से ऊपर के लोगों की आयु 7 प्रतिशत थी.