रायसेन ।मुस्लिम युवक को कट्टरपंथी दिखाना पडी भारी,सिलवानी में मंदिर के सामने तलवारबाजी करते दिखा साजिदपिस्तौल लाइटर दिखाकर भी किया था आपत्तिजनक पोस्ट।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद हुई कार्रवाई।भोपाल क्राइम ब्रांच में भी साजिद के खिलाफ हुई थी एफ आई आर दर्ज।पुलिस ने आरोपी साजिद की निकाली हेकड़ी तो मांगी माफी।सिलवानी पुलिस की कार्रवाई के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच आरोपी युवक को ले गई।
मुस्लिम युवक को कट्टरपंथी दिखाना पडी भारी..जानिए क्या हुआ फिर
