Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsकांग्रेस को ईवीएम ने नहीं, उसके अहंकार ने हराया है

कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं, उसके अहंकार ने हराया है

भोपाल। जनता ने नरेंद्र मोदी जी को वोट किया है, बीजेपी को वोट किया है, हमारी योजनाओं को वोट किया है इसलिए चारों तरफ बीजेपी जीती है। कांग्रेस को EVM ने नहीं, सके अहंकार ने हराया है। अब मैं मिशन 29 के लिए निकला हूूं। मैं वहां जा रहा हूं, जहां हम हारे हैं। यह बातें सीएम शिवराज ने गुना जिले के राघौगढ़ में कही। मुख्यमंत्री ने यहां शुक्रवार को रोड शो किया। कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ, दिग्विजय सिंह ईवीएम ने नहीं आपके अहंकार ने आपको हराया है। लेकिन आजकल बहाने बनाये जा रहे हैं, ईवीएम में हार गए, अरे ईवीएम में हार जाते तो बंटी बना को 400 वोट से पीछे क्यों रहने देते दादा हम पहले ही जिता देते। कांग्रेस में तो विभागों के लिए लड़ाई चल रही थी। जिस दिन कांग्रेस कर्नाटक में जीती, उस दिन मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की हो गई थी, क्योंकि ये अहंकार से भर गए, अब तो बन गई सरकार, लोगों ने तो कपड़े सिला लिए, मंत्रिमंडल बन गया, विभागों के लिए लड़ाई चल रही थी, कौन सा विभाग किसको देंगे लेकिन उन्होंने नहीं देखा कि जनता का प्यार, मेरी लाड़ली बहनों का आशीर्वाद कहां बरस रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में चमत्कार हो गया। यह बातें मुख्यमंत्री ने यह बातें गुना जिले के राघौगढ़ में कहीं। वे यहां पर रोड शो एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो दिग्गी राजा कहते थे तारीख नहीं बताएंगे और अब तारीख तय है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं 2003 में लड़ा तो मैने कहा, ये तो मुख्यमंत्री का क्षेत्र है शिवराज, यहां तो विकास बहुत हुआ होगा। लेकिन मैं जैसे ही चला मैं आया था लटेरी की तरफ से और राघौगढ़ की सीमा में प्रवेश किया तो पता ही नहीं चला गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में गड्ढा है। मुख्यमंत्री के क्षेत्र की सड़क गायब, मैं किसी कार्यकर्ता के घर रुकता था। बिजली भी गायब ही रहती थी, कभी पता ही नहीं चलता था। मैं सच कहता हूं, जिसने वर्षों तक कांग्रेस में राज किया और मध्य प्रदेश में भी राज किया वो अपराधी है, मध्य प्रदेश को राघौगढ़ को गड्ढों का प्रदेश बनाने का अपराधी है। राघौगढ़ का नाला तक तो तुम ठीक नहीं करवा पाए। अभी मैं देख कर आ रहा। अच्छा वह समझदार भी हैं वह कह रहे है कि अब अपन को ठीक करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं यह वचन देने आया हूं सरकार बीजेपी की बन रही है और इसलिए मेरे बहनों और भाइयों बंटीबना के नेतृत्व में राघवगढ़ में भी विकास के काम में कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k