प्रधानमंत्री के निर्देश पर सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचे केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री
हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया कामकाज
नई दिल्ली। 21 दिन का लॉक डाउन खत्म होने से एक दिन पहले आज केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने दिल्ली स्थित अपने दफ्तर पहुंच कर कामकाज संभाल लिया। पटेल इसके। लिए दमोह से करीब 800 किमी का सफर सड़क मार्ग से कर रविवार रात दिल्ली पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र “जान भी, जहान भी” का पालन करते हुए पटेल ने अपने मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान हेल्थ प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा की थी। उसके बाद पटेल ने अपने गृह नगर जबलपुर और चुनाव क्षेत्र दमोह में न केवल खुद लोगों के घरों में सेनिटाइजेशन किया, बल्कि भोजन पैकेट वितरण का काम भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कराया।
प्रधानमंत्री द्वारा फिर कामकाज शुरु करने के निर्देश मिलते ही वे दिल्ली पहुंच गए।
मा प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मंत्र “जान भी जहान भी”के अनुसरण में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अलग-अलग ,हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ कार्य प्रारंभ किया @PMOIndia @ChouhanShivraj @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @BJP4MP @BJP4India pic.twitter.com/JFTYMCvk79
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) April 13, 2020
जावड़ेकर, रिजीजू सहित कई अन्य मंत्री भी पहुंचे मंत्रालय
सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, किरण रिजीजू , डॉ हर्षवर्धन सहित कई अन्य मंत्री भी अपने दफ्तर पहुंचे और हेल्थ प्रोटोकॉल का धयान रख कर कामकाज किया।
पीएम मोदी ने दिया था निर्देश
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अफसरों को दफ्तर से ही काम करने का निर्देश दिया था। लॉकडाउन के चलते अधिकांश मंत्री और शीर्ष अफसर घर से ही काम कर रहे थे। पीएमओ सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सोमवार से मंत्रालयों में बैठकर काम करने के लिए कहा। अभी फिलहाल संयुक्त सचिव स्तर तक के अफसरों को ही मंत्रालय में काम के लिए बुलाया गया है। इससे नीचे के स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार से ही बुलाया जाएगा।