Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsप्रधानमंत्री मोदी छोड़ेंगे सोशल मीडिया; आएगा स्वदेशी सोशल प्लेटफार्म!

प्रधानमंत्री मोदी छोड़ेंगे सोशल मीडिया; आएगा स्वदेशी सोशल प्लेटफार्म!

PM नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ट्विटर पर कमेंट्स का लगा अंबार

रविवार को मोदी करेंगे खुलासा, क्यों बना रहे सोशल मीडिया से दूरी

Twitter पर Trend हुआ #NoSir , हजारों लोगों ने किया Tweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सभी सोशल मीडिया एकाउंट बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ कयास लग रहे हैं कि भारत सरकार अपना कोई स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और वेबसाइट ला सकती है।

दुनिया में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नरेंद्र मोदी ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं।
मोदी ने आज अपने twitter हैंडल पर ट्वीट tweet कर संकेत दिए कि वे अगले रविवार Sunday को twitter, instagram, facebook, YouTube जैसे सोशल मीडिया को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी Narendra Modi ने लोगों को इनमें अपने विचार पोस्ट करते रहने की सलाह दी है।


मोदी के इस ऐलान के साथ कयास लग रहे हैं कि भारत अपना कोई देशी Social media platform या social networking site’s ला सकता है।
बता दें कि Prime minister Modi के सोशल मीडिया followers उनसे सीधे कई मामलों में सम्पर्क में रहते हैं।

वहीं ट्विटर पर मोदी को लेकर ट्रेंड चल रहे हैं। सबसे ऊपर Trend कर रहा है #NoSir इस पर एक घण्टे में ही 15 हजार से ज्यादा लोग मोदी से सोशल मीडिया पर बने रहने की अपील कर रहे हैं। मोदी के नाम से भी ट्रेंड चल रहे हैं।


राहुल बोले- नफरत छोड़ें, सोशल मीडिया नहीं

मोदी के ट्वीट के बाद कांग्रेस Congress नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने tweet कर उन्हें सोशल मीडिया के बजाय नफरत छोड़ने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100