रायसेन के विश्व पर्यटन स्थल सांची के रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास विकास किया जा रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से देश के 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। उनमें सांची का रेलवे स्टेशन और गुलगांव का ओवर ब्रिज भी शामिल है। यह कार्यक्रम 26 फरवरी को होने जा रहा है।सांची में यह कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10.45 बजे रखा गया है।जिसमें रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम की तैयारियां रेलवे स्टेशन पर चल रही है इन्ही तैयारियों को लेकर कलेक्टर अरविंद दुबे और पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने निरीक्षण किया अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास विकास में सांची के रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।आने वाले दिनों में सांची रेलवे स्टेशन पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलना प्रारंभ हो जाएंगी।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल साँची के रेलवे स्टेशन के निर्माण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंग वर्चुअली आधारशिला ।
