इंदौर/ दिल्ली। इंदौर सांसद शंकर लालवानी की किताब ‘100 मोदी मंत्रा’ का प्रधानमंत्री ने किया विमोचन, पुस्तक में प्रधानमंत्री के रुप में 10 साल में भारत को बदलने की कहानीसांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है 100 मोदी मंत्रा। सांसद लालवानी की इस किताब का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमोचन किया। सांसद शंकर लालवानी ने इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत को बदलने की कहानी लिखी है।यह पुस्तक उनके 2014 से 2024 के कार्यकाल को परिभाषित करने वाले 100 मुख्य मंत्रों का सार प्रस्तुत करती है।गुजरात के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक की मोदी की यात्रा से प्रेरणा लेते हुए, यह पुस्तक उनकी नेतृत्व शैली और नीतियों को गहराई से विश्लेषित करती है,सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया।