जोनस ब्रदर्स की जिंदगी का बेहद खास दिन

कैलिफोर्निया में हुई इस सेरेमनी में केविन जोनस, जो जोनस और निक जोनस को प्रतिष्ठित हॉलिवुड वॉक ऑफ फेम में सम्मानित किया गया और उनके नाम का स्टार भी मॉन्यूमेंट का हिस्सा बन गया।
इस खास मौके पर जोनस ब्रदर्स की पत्नियां बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं। इनमें से एक प्रियंका चोपड़ा भी थीं। हालांकि, मां से ज्यादा लाइमलाइट फैशन गेम को ऐस करती लगी मालती बटोर ले गई। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@jonasbrothers)
क्यूट लगी हेयरबैंड लगाई मालती

पीसी ने अपनी बिटिया को वाइट कलर की ड्रेस पहनाई थी, जिसमें कॉलर और स्लीव्स पर माइक्रो रफल्स देखे जा सकते थे। इसके ऊपर पेस्टल शेड्स के कॉम्बिनेशन का लॉन्ग कोट पहनाया गया था।
इस निटिड कोट पर खूबसूरत लेस फ्लोरल वर्क किया गया था। फोटो में डोडो बेबीज की पेसिफायर क्लीप मालती की ड्रेस के साथ अटैच्ड देखी जा सकती थी।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी के बेबी हेयर को और क्यूट सा लुक देने के लिए मालती के सिर पर वाइट हेयरबैंड लगाया था। वहीं इस क्यूटी पाई के कानों में गोल्ड मेड फ्लॉवर शेप्ड टॉप्स भी देखे जा सकते थे।
एक साल से थोड़ी ही बड़ी मालती का चेहरा अपने पापा निक जोनस जैसा नजर आ रहा था। ऊपर से लेकर नीचे तक नन्ही जोनस का लुक ऐसा था कि उस पर किसी को भी प्यार आ ही जाए। (वीडियो ग्रैब: इंस्टाग्राम@priyankachopra)
प्रियंका-निक ने दुनिया को दिखाया बेटी का चेहरा
रेड कार्पेट पर बीवियों के जलवे

वैसे जोनस ब्रदर्स भी इस मौके पर काफी डैशिंग लग रहे थे, लेकिन उनकी पत्नियों के जलवे के तो क्या ही कहने थे! सोफी जोनस ने रेड ड्रमैटिक फ्लोरल एपलीके वाली जैकेट और स्किनटाइट बॉटम्स पहने थे। वहीं डेनियल ने एलिगेंट लुकिंग एंड बॉस वाइब्स देती कॉलर्ड ड्रेस पहनी थी, जिसकी गैदर्ड डीटेलिंग स्टाइल कोशन्ट को हाई करती नजर आई।
प्रियंका चोपड़ा के लुक की बात करें, तो उन्होंने डार्क ब्राउन शेड की फिगर हगिंग ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ अदाकारा ने स्टाइलिश पंप हील्स मैच कीं। प्रियंका ने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और फ्लॉलेस मेकअप एंड हेयर डू के साथ राउंड ऑफ किया था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@jonasbrothers)
मां की गोद में मचलती दिखी क्यूट मालती
मालती की इन पिक्स पर लोगों ने लुटाया था प्यार

वैसे अगर मालती की बात करें, तो उसका तो जब चेहरा भी नहीं दिखा था, तब भी लोग उसकी क्यूटनेस पर जमकर प्यार लुटाते दिखे थे। खासतौर से उन दो तस्वीरों पर, जो पीसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
इनमें से एक में मालती लहंगा पहनी नजर आई थी, तो दूसरी में वह फ्रॉक पहनकर मां की गोद में बैठी दिखी थी। वेस्टर्न और इंडियन लुक्स में प्रियंका और निक की इस लाडली को देखकर ही चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@priyankachopra)
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra की बेटी की नानी भी नहीं स्टाइल में कम, देसी कपड़ों में तो मुकाबला करना है मुश्किल
ये भी पढ़ें: छोटे से निक्कर पहनी प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती के साथ दिखी बॉन्डिंग, न्यूयॉर्क की सड़कों पर निकली घूमने