Sunday, December 22, 2024
HomePoliticsPriyanka Gandhi will be Rajya Sabha from MP or Chhattisgarh, setback for...

Priyanka Gandhi will be Rajya Sabha from MP or Chhattisgarh, setback for Scindia! – एमपी या छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाएंगी प्रियंका गांधी, घर बैठेंगे सिंधिया!

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की छग से भेजने की पेशकश

कमलनाथ के मंत्री सज्जन वर्मा और पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने की एमपी से भेजने की मांग

भोपाल। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राज्यसभा में कहां से जाएंगी? इसे लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ कांग्रेस में वाकयुद्ध शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक प्रियंका या कांग्रेस आलाकमान ने इसके कोई संकेत नहीं दिए हैं।

अप्रैल में खाली हो रही मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से दो कांग्रेस को मिलना तय है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर राज्यसभा जाने के दावेदार हैं तो लोकसभा चुनाव हार चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दावेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस के कई और नेता इस रेस में हैं। इस बीच कमलनाथ के खास मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश से प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने का नारा बुलंद किया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने उनकी मांग का समर्थन किया है। यदि प्रियंका मध्यप्रदेश का चुनाव करती हैं तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी पर असर पड़ेगा। जो कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी देकर सुर्खियों में हैं। कमलनाथ भी उन्हें सड़क पर उतर जाने की सलाह दे रहे हैं तो उनके मंत्री सिंधिया को घर बैठने की नसीहत दे रहे हैं।

उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ से प्रियंका को राज्यसभा भेजने की पेशकश की है। छत्तीसगढ़ से भी मोतीलाल वोरा समेत कई सीनियर नेता कतार में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100