पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा जिले में आम जनमानस से जन संवाद करते हुवे भय मुक्त वातावरण व समस्याओं की जानकारी हेतु निरंतर भ्रमण किया जा रहा है।**इसके साथ ही आम जनमानस में सामाजिक मतभेद एवं पुरानी बुराई मिटाने हेतु जन चेतना शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।*इसी तारतम्य में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन द्वारा ग्रामों में जाकर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। थाना सटई के ग्राम अतरार के आवेदक से प्राप्त आवेदन को गंभीरता व संवेदनशीलता से देखते हुए आज थाना सटई क्षेत्र के ग्राम अतरार में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन एवं थाना प्रभारी सटई निरीक्षक रूपनारायण पटेरिया द्वारा ग्राम अतरार पहुंचकर जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।ग्राम वासियों से ज़मीनी हकीकत जानी गयी, जन संवाद में ग्राम वासियों को रुढ़ियों से दूर रहने एवं कानून अनुसार कार्रवाई करने हेतु सलाह दी गई।
जनसंवाद के दौरान ग्राम वासियों द्वारा भी अपने विचार रखे गए एवं *व्यक्तिगत व राजनीतिक विवादों को सामाजिक विवाद का रूप ना देने* की सलाह दी गई।कार्यक्रम में पुरानी बुराई वाले दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता भी करवाया गया।जन चेतना शिविर में उपस्थित सभी वर्गों के ग्राम वासियों द्वारा सौहाद्र व शांतिपूर्ण रहने हेतु वचन लिया गया।