ग्वालियर। वन स्टॉप सेंटर पर एक बार फिर खड़े हुए सवाल, वन स्टॉप सेंटर की दीवार फांद कर भागी नाबालिग…कुछ दिन पहले कंपू थाना पुलिस ने किया था नाबालिग दस्तयाब…दस्तयाब के बाद थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल परिसर के मां वैष्णो देवी बालिका गृह वन स्टॉप सेंटर में नाबालिग को था पहुचाया… नाबालिग के भागने की वन स्टॉप सेंटर कर्मचारियों की गिनती में हुआ खुलासा…सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर नाबालिग की तलाश में जुटी…कंपू थाना क्षेत्र का मामला…