Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsभारी बारिश से खतरे में आया रेलवे का पुल, कई ट्रेनों का...

भारी बारिश से खतरे में आया रेलवे का पुल, कई ट्रेनों का बदला रास्ता, कई निरस्त की गईं

भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण करेली के पास बने रेवा ब्रिज के पुल की मिट्टी की पिंचिंग कट गई। इस कारण यह पुल खतरे की स्थिति में आ गया है। इस कारण उस रास्ते से जाने वाले कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं कुछ रेलगाड़ियों का रास्ता बदला गया है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21-897/15 पर स्थित बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में है। इस कारण रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों में बदलाव किया गया है। कई रेलों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है। कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है। दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। अब यह गाड़ी इटारसी नहीं आएगी। दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर नहीं जाएगी। दिनांक 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाया जाएगा। यह गाड़ी इटारसी-जबलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member