Sunday, February 23, 2025
HomeNationरेलवे का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन अरकू ट्रेन; विस्टाडोम कोच से देखें...

रेलवे का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन अरकू ट्रेन; विस्टाडोम कोच से देखें जन्नत- Railway’s new tourist destination Araku train; Train with Vistadoam coach

इंडियन रेल में सफर अब सुहाना होने लगा है। रेलवे ने आंध्रप्रदेश की अरकू घाटी की खूबसूरती को यात्रा के साथ निहारने का इंतजाम कर दिया है।
विशाखापट्टनम और अरकू के बीच घाटियों की खूबसूरती को यात्री करीब से देख सकें, इसके लिये इस रूट पर विस्टाडोम कोच युक्त ट्रेन चलाई गयी है।

बड़ी खिड़कियों व पारदर्शी कांच की छत से यात्री सफर के दौरान प्रकृति को करीब से देख पाते हैं। यह ट्रेन पर्यटकों को सफर का एक नया अनुभव देती है।

वीडियो : अरकू ट्रेन का नजारा

अरकू घाटी आंध्रप्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम जिले में एक पर्वतीय स्थान है। यह घाटी पूर्वी घाट पर स्थित है और कई जनजातियों का निवास स्थान रहा है। अरकू घाटी दक्षिण भारत में सबसे कम प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है तथा वाणिज्यिक रूप से कम उपयोग किया हुआ पर्यटक स्थल है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल इस ट्रेन का एक वीडियो ट्वीट किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k