Monday, February 24, 2025
HomeNationRain knocked in Madhya Pradesh, food grains kept in procurement centers -...

Rain knocked in Madhya Pradesh, food grains kept in procurement centers – मध्यप्रदेश में बारिश ने दस्तक दे दी, खरीदी केंद्रों में रखे अनाज पर संकट के बादल

रूप नारायण मीणा केंद्र पर चने लेकर आए थे 15 दिन इंतज़ार के बाद भी चने की फसल नहीं तुल सकी अचानक तेज़ बारिश से खुले में लाई चने की ट्रॉली में भरा चना पूरी तरह भीग गया. चने लेकर आए थे, 15 दिन से रुके थे हर दो चार दिन ओके करके फिर फेल कर देते हैं, कल बोला कि खरीद लो मौसम खराब होने वाला है लेकिन एक कांटा चल रहा है, अब ये हालात हैं.

    

जिले भर में अभी 30 हजार टन परिवहन होना बाकी बचा है परिवहन और बारदाने की कमी के कारण कई केंद्रों पर खुले में गेंहू चने की फसल पड़ी है .

सीहोर में भी कृषि उपज मंडी में प्लास्टिक की बोरी में और खुले आसमान के तले रखा हजारों क्विंटल गेंहू बारिश की भेंट चढ़ गया.  आसपास के खरीदी केंद्रों से गेहूं परिवहन करने की तैयारी की जा रही थी, बारदाने की कमी और परिवहन ना होने की वजह से यहां गेहूं खुले में भी पड़ा था और प्लास्टिक की बोरियों में हजारों बोरी यहां पर खुले आसमान के नीचे कृषि उपज मंडी में रखी थी जो बीती रात अचानक हुई बारिश के चलते भीग गई.

मामले में जानकारी देते हुए सोसायटी प्रबंधक भारत सिंह चौहान ने बताया कि अचानक हुई बारिश के चलते गेहूं कुछ भीग गया परिवहन नहीं होने से गेंहू यहां रखा हुआ था करीब 1500 मीट्रिक टन गेंहू है जिन्हें पानी से बचाने इंतजाम किए गए हैं. अचानक बारिश आ गई, पैकेजिंग हो गई थी थोड़ा रह गया, कोशिश पूरी की है पैकिंग कर दें.

     

देवास जिले में हजारों क्विंटल गेंहू बारिश की भेंट चढ़ गया. किसान खुद भींग रहे है, चादर में खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ किसान रिश्वत मांगे जाने के आरोप भी लगा रहे हैं.

सिवनी में 98 खरीदी केंद्रों में 4.3 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदा गया जिसमें अभी भी खुले आसमान के नीचे 1.43 लाख मिट्रिक टन अनाज पड़ा हुआ है, बारिश में किसी को बारदाना नसीब हुआ तो कुछ भीगता ही रहा. सहायक आपूर्ति अधिकारी हेमंत मेश्राम ने कहा कुछ केन्द्रों पर गेंहू गीला हो गया है, परिवहन तेज करने की आवश्यकता है, प्रयास जारी हैं.

बड़वानी में बारिश में चने को लेकर फिक्र दिखी, लेकिन गनीमत थी कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि सरकार का कहना है कि किसानों को नुकसान नहीं होगा. वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा 1 करोड़ मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं मध्य प्रदेश की सरकार अब तक खरीद चुकी है, 96% गेहूं हमने गोदामों में पहुंचा दिया है अधिकांश जिलों में गेहूं की खरीद बंद हो गयी है. ये सही है कि गेंहू का नुकसान हो रहा है, लेकिन किसान का नहीं … किसानों के खाते में पैसा जा चुका है.

राज्य में इस बार गेंहू की बंपर खरीद हुई है 125 लाख मीट्रिक टन. जिसमें दावा है कि 112 लाख मीट्रिक टन का परिवहन हो गया है, यानी 13 लाख मीट्रिक टन खुले में रखा है. हालांकि सब मिलाकर सरकारी भंडारण क्षमता 50 लाख मीट्रिक टन है. गेंहू के अलावा चना, मसूर, सरसों भी सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है, सरकार कह रही है किसानों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है उनके खाते में पैसा जा चुका है,जी बिल्कुल लेकिन जनता का क्या जिसके पैसे आप पानी में बहा रहे हैं मंत्रीजी.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k