- तैयारी, इस साल जिले में लगभग 74 लोग लौटे हैं विदेश यात्रा से, 28 पहले से ही होम आईसोलेशन में रखे गए
दैनिक भास्कर
Apr 03, 2020, 05:34 PM IST
महासमुंद. जिले में 1 मार्च के बाद विदेश से आए सभी 42 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को इनमें से कुछ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। 1 मार्च के बाद विदेश से आने वालों की संख्या 42 है। पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार इनमें से 28 लोगों को पहले ही होम आइसोलेशन में रखा गया है। ये वे लोग हैं जो 14 मार्च के बाद विदेश से लौटे थे।
अब 1 मार्च के बाद लौटे 14 अन्य लोगों को भी होम आइसोलेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। नोडल अफसर डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि नए निर्देश के अनुसार अब 1 मार्च के बाद से जितने भी लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, उनको होम आईसोलेशन पर रहने के निर्देश हैं साथ ही एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा कर लौटे सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भी भेजा जाएगा। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार इनकी निगरानी की जाएगी। ताकि कोरोना संबंधी कोई लक्षण हो तो पहचाना जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल जिले से विदेश यात्रा करने वालों की संख्या करीब 74 के आसपास है। इसमें से 32 ने जनवरी और फरवरी महीने में और 42 ने मार्च महीने में विदेश यात्रा की है।
विदेश से आने वालों के घरों के आसपास सर्वे शुरू
इधर, सरायपाली ब्लॉक के बाद एक्टिव सर्विलेंस टीम ने विदेश से आए लोगों के घरों के आसपास सर्वे का काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को सरायपाली को छोड़ जिलेभर में सर्वे कार्य किया गया। इस दौरान विदेश से आने वाले 12 कोरोना संदिग्धों के घरों के आसपास सर्वे किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विदेश से लौटने वालों के घराें के आसपास सर्वे का काम शुरू हो गया है। संदिग्ध व्यक्तियों के घरों के आसपास 50-50 परिवारों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान पता लगाया गया कि विदेश से लौटने के बाद वे उनके संपर्क में तो नहीं आए हैं। साथ ही स्वास्थ्य जांच कर देखा गया कि आसपास रहने वालों में कोरोना के लक्षण तो नहीं है।
अब तक 22 की रिपोर्ट प्राप्त हुई
जिले में कुल 42 संदिग्ध में से 22 लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है। इनमें से किसी को भी कोरोना संक्रमण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। दिन में दो बार टीम उनसे फीडबैक ले रही है।
स्वास्थ्यकर्मियों से मिलने पहुंचे अधिकारी
गुरुवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने नयापारा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं जीएनएम नर्सिंग इन्स्टीट्यूट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
महिला जनधन खातों में आज जमा होगी राशि
इधर, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए महिला खाता धारकों के खाते में आज से पैसे जमा कराए जाएंगे। बैंक अधिकारी अरुण मिश्रा ने बताया इन खातों में तीन माह तक प्रति माह 500 रुपए जमा किया जाएगा। पहली किश्त 3 अप्रैल को जमा की जाएगी। खास बात यह है कि खातों में राशि जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा। 3 अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 0 व 1 वालों में, 4 को खाता के अंतिम अंक 2 और 3 वालों में, 7 को खाता के अंतिम अंक 4 और 5 वालों में, 8 तारीख को खाता के अंतिम अंक 6 और 7 वालों में राशि जमा होगी। इसी तरह 9अप्रैल को खाते के अंतिम अंक 8 और 9 वालों में योजना के तहत राशि जमा की जाएगी।
Source link