- सुनसान इलाका देखकर आम तोड़ने पहुंचा था युवक
- सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंचे
दैनिक भास्कर
Apr 04, 2020, 06:47 PM IST
धमतरी. शहर में एक युवक की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से हो गई। घटना कोतवाली थाना इलाके का है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंची, मगर बिजली के तेज झटके की वजह से युवक के दिल ले धड़कना बंद कर दिया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बठेना अस्पताल के सामने भरकापारा निवासी आलोक साहू की इस हादसे में मौत हुई। वह आम तोड़ने के लिए हटकेशर खार में तीजू बोरिंग के पास गया था। यहीं आम का बड़ा पेड़ है। वह पेड़ पर चढ़ गया। मगर नीचे उतरते वक्त वह गिर गया और पेड़ के पास से गुजरी बिजली की केबल से चिपक गया। तेज चिंगारी उठने की वजह से वह झुलस गया। मृतक के शव को रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के द्वारा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Source link