- रायपुर नगर निगम के माहौपार एजाज ढेबर और भाजपा पार्षद सुर्यकांत राठौर के बीच बहस
- शहर के कई वार्ड में लोगों के सामने भूख का संकट, बहुतों को मिली मदद मग अब भी कई हाथ खाली
दैनिक भास्कर
Apr 03, 2020, 04:03 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉकडाउन के बीच सियासी हंगामा देखने को मिला। शहर के फाफाडीह स्थिल नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के दफ्तर में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में बहस करने लगे। दरअसल मामला लॉकडाउन के संकट के बीच गरीबों, जरुरतमंदों में बांटे जा रहे फूड पैकेट से जुड़ा था। महापौर एजाज ढेबर के द्वारा दिए जा रहे इन थैलों को लेने से भाजपा पार्षद सुर्यकांत राठौर ने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर हंगामा हुआ।
दैनिक भास्कर को पार्षद सुर्यकांत ने बताया कि हमें क्षेत्र में ज्यादा पैकेट या ऐसे राशन के थैलों की जरुरत है। हमें महापौर महज 100 पैकेट ही दे रहे हैं, हमने साफ कहा है कि जरुरतर ज्यादा पैकेट की है, या तो सभी को पैकेट दिए जाएं या फिर किसी को न दें। या फिर महापौर खुद ही बस्तियों में जाकर पैकेट बांट आएं। हमें जरुरत 250 से 500 पैकेट तक है। इस महापौर ने कहा कि यह राजनीति का वक्त नहीं है, फिल्हाल हम 100 पैकेट दे रहे हैं, सरकार की तरफ से और पैकेट आने पर वह भी देंगे।
Source link