- तहकीकात, लंदन और अजरबैजान से लौटे थे तीनों, हालांकि कोरोना के कोई भी लक्षण अभी नजर नहीं आए
- फिर भी सुरक्षा व सावधानी के तौर पर स्वास्थ्य अमले को आसपास के 50 घरों का सर्वे करने के निर्देश दिए
दैनिक भास्कर
Apr 02, 2020, 04:15 PM IST
देवभाेग. देवभोग के बस्तीपारा में लंदन व अजरबैजान से लौटे दो युवकों व एक किशोर ने प्रशासन को दिल्ली से लौटने की झूठी खबर दी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और अब दोनों होम आइसोलेशन में हैं। इस खबर के बाद अब मोहल्ले में सर्वे भी कराया जा रहा है तथा तीनों की सतत निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई है।
बीएमओ डॉ. सुनील भारती ने कहा कि अब तक इन तीनों में ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे हैं जिससे परिस्थिति विषम हो, फिर भी सुरक्षा व सावधानी के तौर पर स्वास्थ्य अमले को आसपास के 50 घरों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के एपडेमिक नियंत्रण टीम के डॉ. जयनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले ने तीनों के कोविड 19 पीसीआर (पॉली मेराइजेशन चेन रिएक्शन) टेस्ट के लिए सैंपल लिए। इसकी रिपोर्ट 72 घंटे में आएगी। देवभोग के बस्तीपारा के दो बड़े सीमेंट कारोबारियों के घर से फरवरी में विदेश यात्रा से लौटने वाले रइसजादों की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए।
बीएमओ डॉ. सुनील भारती ने बताया कि एक घर से एक युवक व एक किशोर लंदन व यूके के अन्य शहरों की सैर कर 14 फरवरी को लौटे थे, उसके बाद एमपी भी घूमने गए। इसी तरह एक कारोबारी का पुत्र अजर बेजान घूमने गया था। कोरोना के संक्रमण को रोकने आवश्यक निर्देश पर जब विदेश सैर कर लौटने वालों की सूची बनाई जा रही थी तब इनके द्वारा विदेश दौरे की जानकारी छुपाई गई। स्वास्थ्य अमले को इन तीनों ने बताया था कि वे दिल्ली से लौटे हैं।
31 मार्च को जिले के अफसरों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी कि देवभोग के 3 लोग विदेश दौरे से लौटे हैं। विभाग ने तत्काल दोनों के घर पहुंचकर उन्हें होम आइसोलेशन में रख घर के बाहर विभाग का पोस्टर चस्पा कर दिया है। इनकी जानकारी देवभोग पुलिस को भी दे दी गई है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने कहा कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अपने स्तर पर इसकी पड़ताल भी कर रहे हैं, अफसरों के निर्देश के आधार पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरें
भ्रमण के दौरान उक्त तीनों ने विदेशों के नामचीन स्थलों के कई फोटो अपने फेसबुक अकाउंट में अपलोड कर रखे थे। जैसे ही विदेश यात्रा वालों की सूची बनाने के दौरान इनके नामों पर नजर पड़ी तो इन लोगों ने अपने अकाउंट से फोटो डिलीट कर दिया। मार्च माह भर ये लोग देवभोग में घूमते रहे।
Source link