Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsसोनू सूद से मदद लेने वाले राजेंद्र शुक्ला ट्रोल पर भड़के, कांग्रेस...

सोनू सूद से मदद लेने वाले राजेंद्र शुक्ला ट्रोल पर भड़के, कांग्रेस नेताओं को निकम्मा और अकर्मण्य बताया

खूब चर्चा में रहे बीजेपी के पूर्व मंत्री के ट्वीट

भोपाल। मुंबई में फंसे रीवा के मजदूरों को वापस लाने के लिए एक्टर सोनू सूद की मदद लेने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस पर खासे नाराज हैं। कांग्रेस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। जिसके जवाब में राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं को निकम्मा और अकर्मण्य बताया है।

शुक्ला और सोनू सूद के बीच ट्विटर पर हुए संवाद पर कांग्रेस नेता अरुण यादव, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी ने तीखे कमेंट्स किए। शुक्ला ने हर कांग्रेस नेता के ट्वीट पर उतना ही तीखा जवाब दिया है।


राजेंद्र शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि कांग्रेस के निकम्मेपन से मप्र मे सत्ता क्या फिसली, इन्हें सब कड़वा लगने लगा।
विगत दो महीने में लाखों लोगों को देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से घर लाने के पुनीत कार्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार का कोई सहयोग नहीं किया और यहाँ मजदूरों की तकलीफ में ओछी राजनीति में तुरंत सक्रिय हो गए।

उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे अकर्मण्य काग्रेसी मित्रो, रीवा मे पिछले तीन हफ्तो में 45 श्रमिक ट्रेन 42000 से ज्यादा लोगों को वापस ला चुकी हैं।इसके अलावा 1500 बसों से 75000 विन्ध्य वासियों को देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाया गया है। । यह केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग एवं समन्वय से ही संभव हुआ है।
करोना में घरों में छुपे कांग्रेसियों को पता ही नहीं कि लाखों विन्ध्यवासी केन्द्र/प्रदेश सरकार के सहयोग से वापस आ चुके हैं। विगत 2 माह मे देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों तक भाजपा संगठन, समाजसेवी व निजी संबंधों से लगातार राशन, चिकित्सा, आर्थिक सहायता का इंतजाम किया गया।

यह भी देखें : एमपी के पूर्व मंत्री ने मांगी सोनू सूद से मदद


शुक्ला ने कहा कि कमाल है, विगत दिनों मे जो सैकड़ों श्रमिक ट्रेनें और हजारों बसें ,देश/ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लाखों मध्यप्रदेश के श्रमिक बंधुओं को वापस ले कर आईं, वो आपको नहीं दिखाई दिया। मगर एक समाजसेवी चंद लोगों को घर पहुचाने में मदद् करे तो सारे काग्रेसी विधवा विलाप करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100