राजगढ़ जिले के ब्यावरा में CAA के समर्थन में बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर निधि निवेदिता का वह रूप कभी नहीं भूल पाएंगे। कलेक्टर ने किसी को तमाचा जड़ा, तो किसी का गिरेबान पकड़ा। कुछ को पीछे से कब्जे में लिया। किसी महिला IAS का यह अवतार मध्यप्रदेश तो क्या देश में पहली बार नजर आया।
पीएससी टॉपर में शुमार डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा तो अपनी बॉस से भी आगे निकल गईं। भीड़ के बीच जाकर उन्होंने शिकार तलाशा और तिरंगा छीनने के साथ उनकी मरम्मत भी की। इसी छीना झपटी में किसी ने मैडम की चोटी खींच दी। बहरहाल प्रदर्शनकारियों और बाल खींचने वालों पर प्रकरण दर्ज हो गया ।
अब डिप्टी कलेक्टर ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। उनके समर्थन में ” #प्रियावर्माजिंदाबाद ” इंडिया में no-1 ट्रेंड हो गया है तो दूसरे नम्बर पर ” #Terminate_priya_verma ” ट्रेंड कर रहा है।