राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उनके द्वारा लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान को माफी मांग ले ही अच्छा है, वरना लॉरेन्स क्रिमिनल आदमी है, कब-कहां टपका दे कौन जानता है।नहीं तो भई जेल में बंद है लॉरेन्स, बदमाश आदमी का क्या पता, कहां टपकवा दे।ये एक समाज से जुड़ा हुआ मामला है, बिश्नोई समाज के किसी भी मंदिर में जाकर माफी मांग लें सलमान।कोई गलती हो गयी तो उसमें सॉरी बोल देने में क्या जा रहा है, समाज का भी सम्मान रह जावेगा।वरना सर्व समाज इस मुद्दे पर बिश्नोई समाज के साथ में है।बिश्नोई समाज के बारे में सभी जानते हैं कि वो लोग पशु प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी होते हैं।