Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedraksha bandhan style inspiration: lifestyle raksha bandhan jewellery ideas inspired from bollywood...

raksha bandhan style inspiration: lifestyle raksha bandhan jewellery ideas inspired from bollywood actresses

1/6

चंकी ज्वेलरी से बनेगी बात

चंकी ज्वेलरी से बनेगी बात

ग्लैमरस बेब से लेकर देसी पटाखा तक आप चाहें जो कोई भी हों, लेकिन जब भी बात देसी फैशन या कपड़ों की बात आती है तो आपमें से अधिकतर फीमेल्स बॉलीवुड हसीनाओं के इंस्टाग्राम का दीदार करने से भी नहीं चूकतीं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न? बॉलीवुड सेलेब्स ने ‘देसी कुड़ी’ के अवतार को हमारे लिए इतना अट्रैक्टिव जो बना दिया है और ऐसे में जब बात हो रक्षाबंधन के त्योहार की तो हम अपने फेवरेट सेलेब्स के लुक को अपनाना कैसे भूल सकते हैं। अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने लुक में चंकी ज्वेलरी से कुछ ट्विस्ट डालने का सोच रही हैं तो बी-टाउन की हसीनाओं के यह लुक आपके काम आ सकते हैं।

2/6

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

साड़ियों से लेकर शरारा तक यहां तक कि स्टाइलिश सिल्हूट तक, आलिया भट्ट को आपने कई तरह के झुमकों पहने देखा होगा। ऐसे में अगर आप भी कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन बना रही हैं तो आलिया के ड्रापडाउन इयरिंग्स से अपने लुक को खास बना सकती हैं।

3/6

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण

जब हम देसी आभूषणों के बारे में बात करते हैं और उसमें दीपिका पादुकोण का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। पारंपरिक झुमके और चोकर के साथ उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह अक्सर सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई जूलरी के साथ अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।

4/6

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन

अगर आपको ज्यादा चटक-मटक वाली जूलरी पसंद नहीं तो आप ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक्स को ध्यान में रखकर भी अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, आप शादीशुदा हैं तो ड्रॉपडाउन झुमकों के साथ सिंगल चेन भी एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

5/6

सोनम कपूर

सोनम कपूर

अगर आप भी तक इस बात को डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि आपको वेस्टर्न ऑउटफिट्स के साथ अपने लुक को कैसे स्टाइल करना है, तो सोनम कपूर के ये दो लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

6/6

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ

अगर आपको ज्यादा सजने संवरने का शौक नहीं है तो कटरीना कैफ के यह दो लुक्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो सिर्फ स्टाइलिश इयरिंग्स से भी काम चला सकती हैं। वहीं, अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो सिंपल स्टड्स या डैंगलर्स से भी काम चला सकती हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k