Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedrakshabandhan gift: Raksha Bandhan 2020: सजने-संवरने की शौकीन है बहना, तो इस...

rakshabandhan gift: Raksha Bandhan 2020: सजने-संवरने की शौकीन है बहना, तो इस रक्षाबंधन पर भाई दे सकते हैं ये उपहार – 5 raksha bandhan beauty gifts ideas for your sister obsessed with beauty

NBT

किसी को गिफ्ट देना एक बेहद मुश्‍किल काम है और खासकर तब जब वह एक ब्‍यूटी लवर हो। हो सकता है कि आपको उनके मुकाबले ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के बारे में उतनी समझ न रखते हों, लेकिन उपहार हमेशा अपनी नहीं बल्‍कि उन्‍हीं की पसंद का होना चाहिए।

रक्षा बंधन मात्र कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में अगर आपकी बहन ब्‍यूटी लवर है, तो आप उन्‍हें गिफ्ट में क्‍या देना है, इसमें हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। भाई-बहन के इस प्‍यारे से बंधन को और ज्‍यादा मजबूत करने के लिए चलिए जानते हैं बहन के लिए खास गिफ्ट आइडियाज के बारे में…

स्किनकेयर प्रोडक्‍ट

NBT

स्किनकेयर प्रोडक्‍ट्स हमेशा ही सावधानी के साथ चुनें तो बेहतर होगा। आपकी बहन की स्‍किन टाइप क्‍या है या फिर वह किस तरह के ब्रांड के प्रोडक्‍ट्स लगाना सबसे ज्‍यादा पसंद करती है, इसके बारे में पहले से ही रिसर्च कर लें तो आपको गिफ्ट ढूंढने में दिक्‍कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन दिनों आपको ऑनलाइन कई गिफ्ट हैंर्प्‍स के ऑप्‍शन मिल जाएंगे, जिसमें फेस पैक से लेकर सोप, मिस्‍ट और सीरम तक सारी चीजें होंगी।

Also read: उड़ गया है चेहरे का गोरापन? तो इंस्‍टेंट फेयरनेस बढ़ाएंगे ये 3 face pack



बहन अगर मेकअप लवर है तो दें ये चीजें



लड़कों के लिए मेकअप प्रोडक्‍ट्स चुनना बेहद कठिन काम है। इसलिए अगर आपकी बहन मेकअप से प्‍यार करती है, तो उसे एक अच्‍छी क्‍वालिटी का आईशैडो पैलेट देना ही समझदारी होगी।



अगर हेयरस्‍टाइल की दीवानी है बहन



अगर आपकी बहन स्‍मूथ और सिल्‍की बालों के लिए तरह-तरह के उपाय करती नजर आती है, तो उसके लिए एक हेयरस्‍टाइलिंग ब्रश अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। यह उसके हेयर केयर रूटीन का एक अहम हिस्‍सा बन सकता है। आप चाहें तो उसे एक अच्‍छी क्‍वालिटी का हेयर स्ट्रेटनर भी गिफ्ट कर सकते हैं।



गिफ्ट में दें ये परफ्यूम



परफ्यूम पा कर कोई भी खुश हो जाएगा और फिर तो वह आपकी बहन है। आप अपनी बहन को उसकी च्‍वॉइस के अनुसार परफ्यूम भी दे सकते हैं। इन दिनों मार्केट में आपको अपनी बजट के अनुसार कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपकी बहन को परफ्यूम की खुशबू से सिरदर्द या सिर भारी होने लगता है, तो उसे डियो भी दिया जा सकता है।



Also read: सोने से पहले लगा लें ये Night Serum, दस साल जवां दिखेगी स्‍किन

पर्स या स्‍लिंग बैग

ये चीजें सभी लड़कियों के काम आती हैं। डेली यूज से लेकर पार्टी और फंक्‍शन के लिए अलग-अलग रेंज में पर्स, क्लच या हैंडबैग मिल जाएंगे। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आपकी बहन किस टाइप के पर्स या हैंडबैग सबसे ज्‍यादा कैरी करती है, तो एक बार उसकी अलमारी जरूर खोल के चेक कर लें। कई लड़कियों को वॉलेट रखना भी पसंद होता है, इसलिए इस बात का ख्‍याल रखें कि आप उन्‍हें क्‍या गिफ्ट करने वाले हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100