अयोध्या:
राम का धाम अयोध्या (Ram mandir bhumi pujan in Ayodhya), भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले सजा और रंगा हुआ नजर आ रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) के आगमन से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. अयोध्या में विशेष प्रकार की फूलों की रंगोली पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाई गई हैं. पूरे स्थल पर यह विशेष प्रकार की रंगोलियां सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री 9 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना होंगे और 11.30 अयोध्या पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर चेतन भगत का Tweet वायरल, बोले- भगवान राम की निगरानी में भारत…
भूमि पूजन कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट के अनुसार अयोध्या में भूमि पूजन में करीब पौने दो सौ लोग आ रहे है. सभी का स्वागत श्री राम की इस विशेष रंगोली से होगा.
यह भी पढ़ें: धोती-कुर्ता पहनकर राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या को रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी
मंच की सजावट भी फूलों से की गई है, सामने से बैठे लोगों को मंच कुछ इस तरह से नजर आएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे. मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे.
इस खास मौके पर राम लला को भी खास तरीके से सजाया गया है. पूजन स्थल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर ओर पुलिस के बैरियर, पीले बैनर, दीवारों पर नये पेंट का नजारा और भजन-कीर्तन है तथा हर कोना भक्तिरस से सराबोर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: अन्यायपूर्ण, शर्मनाक फैसले से ज़मीन हड़पकर कुछ नहीं बदलेगा : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
मंच और मेहमानों के बीच की जगह पर भी खास आकृतियां बनाई गई है. जोकि इस कार्यक्रम की भव्यता को दर्शा रही हैं. हालांकि इस कार्यक्रम के साक्षी बनने का अवसर सिर्फ 175 लोगों को मिला है. कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिन्तित प्रशासन लोगों को अयोध्या आने से बचने को कह रहा है. जनता से अपील की गयी है कि वे घरों में ही रहकर यह उत्सव मनायें. भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
रंगोलियों और कलाकृतियों के साथ एक खूबसूरत, रंग-बिरंगे मटके भी रखे जा रहे हैं.
वैसे तो तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं लेकिन मंच की सजावट का काम पिछले कई घंटों से लगातार चल रहा है, जिसमें दर्जनों लोग जुटे हुए हैं.
Source link