Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedrana daggubati-miheeka bajaj: राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने अपनी सगाई में...

rana daggubati-miheeka bajaj: राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने अपनी सगाई में पहने ट्रेडिशनल कपड़े, तस्वीरें ऐसी जो चुरा लेंगी दिल

‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने आज अपनी लेडी लव यानी मिहिका बजाज के साथ अपने रिश्ते पर पक्की मोहर लगा दी। इस दौरान यह लवबर्ड्स काफी खूबसूरत लग रहा था।

Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने लॉकडाउन के बीच अपनी लेडी लव यानी मिहिका बजाज के साथ परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। 35 वर्षीय सुंदर हंक ने विशेष कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते आग की तरह फैल गईं। ऐसे में जब पूरी दुनिया अभिनेता को उनके इस बड़े अवसर पर बधाई देने में लगी हुई थी तो हमारा ध्यान लवबर्ड्स की सादगी ने चुरा लिया।

जी हां, अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जितने वाले राणा दग्गुबाती ने आज अपने स्टाइलिश अवतार से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। यही नहीं, उनकी दुल्हनिया भी उनसे एक कदम आगे निकली, जिनकी सिम्पलिसिटी और खूबसूरती इस समय चर्चा का विषय बन रही है। सबसे पहले बात करें सगाई की तस्वीरों की, तो सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ होने वाली दुल्हन पर थीं, जिनके ट्रेडिशनल अंदाज को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। ऐश्वर्या राय से डरती थीं सुष्मिता सेन, एक जवाब और यूं जीत लिया मिस यूनिवर्स का ताज

NBT

अपनी सगाई के मौके पर मिहिका ने फ्लेमिंगो एंड फ्रेंच रोज रंग की जरी एम्ब्रोडरी वाली 3D साड़ी को चुना था। यह एक कांजीवरम साड़ी थी,जिसके सॉफ्ट टेक्सचर, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स और इस पर बने ट्रेडिशनल मोटिफ्स इसकी सुंदरता को बढ़ाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे।

NBT

ज़री वर्क वाला रूबी ब्लाउज और टेंपल गोल्डन बॉर्डर पल्लू वाली यह साड़ी खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं। वहीं, बात करें उनके ओवरऑल लुक की तो मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बाल और गले में Bib Necklace उनके इस लुक में चार चांद लगाते दिखे। प्रिंस चार्ल्स से तलाक के बाद आखिकार प्रिंसेस डायना ने चैनल ब्रांड से अपना नाता क्यों तोड़ लिया?

NBT

वहीं, बात करें राणा दग्गुबाती की तो ऑफ वाइट शर्ट और धोती में हर बार की तरह काफी हैंडसम के लग रहे थे। दरअसल, राणा साउथ इंडस्ट्री से वास्ता रखते हैं ऐसे में उन्होंने अपने खास दिन के वाइट शर्ट और धोती को चुना, जो दक्षिण भारत एक पारंपरिक वस्त्र है। हम जब भी धोती की बात करते हैं तो लोगों के दिमाग में प्लीट्स वाली धोती का फोटो आ जाता है। हालांकि, साउथ इंडिया में पहनी जाने वाली वेस्टी को भी धोती के नाम से जाना जाता है। जिसे रैपिंग तरीके से पहना जाता है, जिसमें किसी तरह की कोई प्लीट्स नहीं होती हैं।

NBT

खैर, जो भी हो हम तो राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के इस अवतार को देखकर उन पर फ़िदा हो गए, वैसे आपका दोनों के लुक को देखकर क्या कहना है हमें जरूर बताएं।

Web Title rana daggubati gets engaged with miheeka bajaj see photos(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100