Friday, November 8, 2024
HomeUncategorizedविश्व प्रेस दिवस पर फेक न्यूज से खफा हुए रतन टाटा

विश्व प्रेस दिवस पर फेक न्यूज से खफा हुए रतन टाटा

पहले भी हो चुके हैं स्वयं से जुड़ी फर्जी खबरों के शिकार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-फर्जी सर्वे करने वालों को एक्सपोज करेंगे

रायपुर। विश्व प्रेस स्वतंत्रतादिवस के मौके पर जहां देश भर में मीडिया को बधाई और शुभकामनाएं दी गई, वहीं फेक न्यूज को लेकर चिंता भी जताई गई।


प्रेस दिवस के इस मौके पर टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने खुद से जुड़ी फर्जी खबरों को लेकर चिंता प्रकट की। टाटा ने उनकी फोटो के साथ किसी अखबार में प्रकाशित खबर की कतरन साझा कर बताया कि यह बात उन्होंने कही ही नहीं, जो खबर में बताई गई है।

रतन टाटा इससे पहले भी 11 अप्रैल को भी कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था सम्बंधी अपने बयान की खबर को फर्जी बता कर लोगों को सचेत कर चुके हैं।

आज भी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे ऐसी खबरों से डर लगता है, जो मैंने नहीं कही फिर भी मेरे नाम और फोटो के साथ छपती हैं। मैंने हमेशा ऐसी फर्जी खबरों पर गलत बताया है और सलाह दी है कि कुछ भी लिखने से पहले उसकी सत्यता की परीक्षा कर ली जाए। मेरे नाम और फोटो के साथ आई हर खबर की यह गारंटी नहीं है कि वह बात मैंने कही है।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर और छत्तीसगढ़ के सीएम सहित कई नेताओं ने दी बधाई

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ कहा कि फर्जी सर्वे करने वालों को जल्दी उजागर करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने मीडिया को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100