रतलाम– शहर का सरकारी स्कूल विश्व के टॉप- 3 स्कूल में शामिल सीएम राइज विनोबा का चयन इनोवेशन केटेगरी मेंवैश्विक संस्था “टी फोर एजुकेशन” द्वारा प्रदान कियाअंतराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कारविश्व भर के 100 देशों से हजारों आवेदनो कि एंट्री5 कैटेगरी में दिया जाता है अवार्डसीएम राइज़ विनोबा स्कूल को मिला है इनोवेशन कैटेगरी में अवार्डएमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने की तारीफ, सरकारी उपलब्धि को बताया गौरवशाली परंपरा की शुरुआत।
रतलाम के एक सरकारी स्कूल की उपलब्धि ने एक बार फिर जिले और प्रदेश को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। वैश्विक संस्था टी फॉर एजुकेशन की इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। सीएम राइज़ विनोबा स्कूल के द्वाराटीचर के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अंतर्गत साइकिल ऑफ़ ग्रोथ का इनोवेशन किया गया था इसके पहले इस स्कूल का चयन, इनोवेशन कैटेगरी में विश्व के 10 स्कूलों में किया गया था पांच कैटेगरी में यह ईनाम टी फॉर एजुकेशन वैश्विक संस्था द्वारा दिए जाते हैं। खास बात यह की 100 देश के कई स्कूलों के बीच यह कंपटीशन था । जिसमें इनोवेशन कैटेगरी में पहले तो यह सरकारी स्कूल टॉप 10 में शामिल हुआ। और अब फाइनल रिजल्ट में यूके और थाईलैंड के बाद रतलाम के सीएम राईज स्कूल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की इस उपलब्धि से बच्चे शिक्षक और पूरा स्टाफ खास खुश है। वही एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने सीएम राईज स्कूल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और इसे गौरवशाली परंपरा की शुरुआत बताया है ।
बाईट–01— चेतन्य काश्यप (कैबिनेट मंत्री एमएसएमई म.प्र.)