बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भले ही अब फिल्मों में न के बराबर नजर आती हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लोग इस हसीना के स्क्रीन पर आने का बेसब्री से इंतजार करते थे। हालांकि, ऐसा होता भी क्यों न रवीना ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जो जीता है। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि आज भी जब अदाकारा अच्छे से तैयार होकर सामने आती हैं, तो उनके सामने यंग एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ जाती हैं। बिल्कुल ऐसा ही कमाल उनकी बेटी राशा थडानी भी करती दिख रही हैं। दरअसल, राशा भी अपनी मॉम की तरह बेहद ब्यूटीफुल हैं। अपने ग्लैमरस फोटो की वजह से वह न केवल सोशल मीडिया स्टार हैं बल्कि उनकी खूबसूरती के आगे आपको न्यासा-सुहाना भी कम लगेंगी। (सभी फोटोज-@rashathadani)
Source link