हवा में उछल कर एक हाथ से लपका मुश्किल कैच
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हवा में करीब तीन फीट उछल कर एक हाथ से ऐसा कैच लिया कि सभी हैरान रह गए। खुद जडेजा भी फ्लाइट मोड वाले इस कैच पर हतप्रभ दिखे। जडेजा के इस कैच का वीडियो वायरल हो गया है।
रविवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपका। रवींद्र जडेजा ने हवा में उछलकर एक हाथ से ऐसा कैच लपका जिसने सभी को हैरान कर दिया।
जडेजा ने ब्रेक के दौरान कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमिसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ।
यह भी देखें: Delhi Violence : पुलिस पर बंदूक तानने वाला शाहरुख भोपाल में !
भारतीय गेंदबाजों के दूसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे, लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह इसके लिए किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते। बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई, लेकिन भारत ने भी इसके बाद दूसरी पारी में 90 रन तक छह विकेट गंवा दिए। भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उसकी बढ़त अभी सिर्फ 97 रन की है।
#NZvIND
— The Field (@thefield_in) March 1, 2020
JADEJA!!!! What a catch! No one else in this Indian team would have taken this. Wagner caught in the deep. Spectacular. The stand is broken. New Zealand trail by 14 runs.
NZ 228/9 pic.twitter.com/litMCo2uhR