Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar PradeshRCB ने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाई फोटो और नाम- कोहली भड़के,...

RCB ने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाई फोटो और नाम- कोहली भड़के, चहल हैरान – ipl 2020 rcb removes picture and name tspo

  • आईपीएल 2020 के मुकाबले 29 मार्च से
  • इससे पहले RCB ने किया ऐसा काम..!

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से प्रोफाइल फोटो हटा ली है. साथ ही उसने अपने नाम में भी ‘बदलाव’ किया है. इससे न सिर्फ उसके प्रशंसक, बल्कि कप्तान विराट कोहली भी हैरान हैं.

विराट कोहली इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘पोस्ट गायब हो जाते हैं और कप्तान को सूचित नहीं किया जाता है. @rcbtweets आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो मुझे बताएं.’

capture_021320105700.jpg

उधर, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी दंग रह गए. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने ट्वीट कर लिखा, ‘अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?’

विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम बदल दिया है, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल ‘रॉयल चैलेंजर्स’ कर दिया. दूसरी तरफ इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो और पोस्ट गायब हैं. उसी तरह फेसबुक की प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो नदारद हैं.

rcb-1_021320110646.jpg

बेहतरीन खिलाड़ियों के रहते हुए भी आरसीबी ने अब तक आईपीएल में खिताबी ट्रॉफी नहीं जीती है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम को पहले खिताब की तलाश है. टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन उसकी झोली अब तक खाली है. वह 2009 में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल में हारी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100