भोपाल। किल कोरोना अभियान के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की असलियत उजागर हो रही है। मंगलवार को 798 मरीज मिले हैं।
मध्यप्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 19005 हो गई है। आज 10 मरीजों की जान इस बीमारी ने ली है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 673 लोगों की जान जा चुकी है।
तीन महीने तक इंदौर और भोपाल में ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब कोरोना विस्फोट की स्थिति ग्वालियर अंचल में है। ग्वालियर में मंगलवार को 190 और मुरैना में 98 मरीज मिले हैं। भोपाल में 103 और इंदौर में 51 नए मरीज पाए गए हैं।