Edited By Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है और हर रोज हजारों लोगों की जान जा रही है। भारत में ही पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़े हैं और यह आंकड़ा 1.5 लाख को पार कर चुका है। इसी बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से यह खबर सामने आ रही है कि यह चीन से भी 3 गुना सस्ती पीपीई किट तैयार कर रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए बहुत पीपीई किट की मांग पूरी दुनिया में है और भारत में भी पीपीई किट की जरूरत बड़े पैमाने पर थी। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार पूर्वक जानते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है यह पीपीई किट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा जिस पीपीई किट को तैयार किया जा रहा है, वह अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर बेजोड़ गुणवत्ता रखती है। इसका मतलब इस किट को निर्यात भी किया जा सकता है और भारत में भी इसकी कमी को पूरी करने में काफी मदद मिलेगी।
फिलहाल इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि प्रति किट की कीमत करीब ₹650 रूपए तक पड़ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक भारत में जिस पीपीई किट का आयात किया जा रहा है उसकी कीमत ₹2000 से भी ज्यादा पड़ रही है।
यह भी पढ़ें :कोरोना वायरस का असर कम करेगा ये इन्हेलर
10 हजार लोगों को मिला रोजगार
इस पीपीई किट के उत्पादन से 10 हजार लोगों को रोजगार का भी सुनहरा मौका मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रतिदिन एक लाख पीपीई किट का उत्पादन करने के लिए अपने कई प्रोडक्ट सेंटर को इसमें लगाया है। कहां जा रहा है कि जामनगर में स्थित सबसे बड़ी रिफाइनरी ऐसे पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन शुरू कर चुकी है जिसके जरिए पीपीई किट का कपड़ा तैयार होता है।
इतना ही नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोरोना टेस्टिंग किट को भी बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के साथ स्वदेशी तकनीक के जरिए RT- LAMP पर आधारित कोविड-19 टेस्टिंग किट को तैयार कर लिया है। यह टेस्टिंग किट, चीन की टेस्टिंग किट से काफी सस्ती है और इससे 45 से 60 मिनट के भीतर सटीक नतीजे भी मिलने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : कोरोना को खत्म करने के लिए मिली बड़ी सफलता
Source link