मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के इस फैसले ने ब्यूरोक्रेसी को चौंकाया
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिटायर्ड आईएएस बी एम शर्मा को अपना विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) बनाया है।
शर्मा को संविदा के आधार पर यह नियुक्ति दी गई है। शर्मा ग्वालियर कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उससे पहले वे शहडोल संभाग के आयुक्त रह चुके हैं। उज्जैन और धार जिले की कलेक्टरी कर चुके शर्मा शिवराज की पिछली सरकार में कुछ समय तक आबकारी आयुक्त पद का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल चुके हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में उनकी इस संविदा नियुक्ति को लेकर खासा आश्चर्य जताया जा रहा है। शर्मा कभी मुख्यमंत्री के इतने करीबी नही रहे थे। शिवराज के फिर मुख्यमंत्री बनने पर पिछले कार्यकाल में उनके साथ रह चुके रिटायर्ड अफसरों को ही फिर तवज्जो मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।