रीवा पुलिस ने अपने खोजी कुत्ते राधा को 10 साल की सेवा के बाद सम्मान विदाई दी इस दौरान राधा को माला पहनाई गई और ठीक उसी तरह बिदाई दी गई जैसे रिटायरमेंट के बाद किसी कर्मचारी को दी जाती है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे 10 सालों की सेवा में राधा ने कई अनसुलझी गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाई जिसे उसके बिदाई के दौरान याद किया गया। एडिशनल एसपी के साथ साथ ही पुलिसकर्मियों ने जिस गाड़ी में राधा बैठी थी उसे धक्का लगाते हुए बिदा किया।
रीवा में पुलिस विभाग में 10 साल की सेवा पूरी करने वाली डॉग राधा को सम्मान विदाई दी गई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस विभाग में अहम भूमिका निभाने वाली डॉग राधा को विदाई दी गई इस दौरान उसे माला भी पहनाया गया। पुलिस फोर्स में डॉग्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है बड़ी-बड़ी वारदातों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होने वाले ऐसे ही डॉग राधा की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम रीवा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमे पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हत्या जैसे गंभीर मामलों से लेकर चोरी, डकैती और लूट जैसे मामलों को सुलझाने में राधा ने पुलिस के लिए अहम भूमिका निभाई थी उसकी बिदाई के दौरान केसों को सुलझाने में उसने जो अहम भूमिका निभाई उसे याद किया गया। अपने कार्यकाल के दौरान राधा गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई थी जिसका उपचार जबलपुर में दो वर्षों तक चला। रीवा में 10 सालों तक अपनी सेवा देने के बाद राधा को सोमवार को रिटायरमेंट दे दिया गया और उसे भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया जिस तरह से किसी पुलिसकर्मी के रिटायर्ड होने के बाद उस बिदाई दी जाती है ठीक उसी तरह राधा को भी सम्मान फूल माला पहनाकर बिदाई दी गई एडिशनल एसपी विवेक लाल के साथ साथ पुलिसकर्मियों ने डॉग राधा के वाहन को थोड़ी दूर तक धक्का लगाकर उसे बिदा किया।
बाइट: विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक