नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात के पास नूंह में फैली हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक यह हिंसा दिल्ली से सटे गुरुग्राम तक पहुंच गई है। हिंसा में करीब 7 लोगों की जान जा चुकी है। मौत में इनमें 2 होमगार्ड, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और एक अज्ञात शामिल है। वहीं, बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली के 23 इलाकों में बुधवार को प्रदर्शन का ऐलान किया। उधर, नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह के साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ती ही जा रही रही हैं। छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे हैं और लोगों को टारगेट कर रहे हैं। वहीं एक समूह ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की है कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल पर बैन लगाएं? क्योंकि इन्हीं संगठनों ने हिंसा फैलाई है।