उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गाजियाबाद और हरियाणा के सोनीपत में लगे पोस्टरों को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि राबर्ट वाड्रा आगामी लोकसभा चुनाव में इनमें से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि वाड्रा ने रविवार को फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में इस अटकलों को नकार दिया. राबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि राजनीति लोगों की सेवा करने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, लेकिन जब तक अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से मैं मुक्त नहीं हो जाता तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. अंत में सच की जीत होगी.’
वाड्रा ने लिखा है, ‘मैं लोगों का प्यार देखकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. लोग चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ूं और एक बड़े बदलाव के लिए उनका प्रतिनिधित्व करूं. मुझे याद है जब मैंने पिछले चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के ग्रामीण इलाकों में और देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ी मेहनत की. मैंने देखा कि लोग कितना सामान्य जीवन जी रहे हैं. उनका काफी प्यार और सम्मान मुझे मिला. लोगों ने मुझे समस्याएं सुलझाने के लिए कहा.’
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राबर्ट वाड्रा ने इसका खंडन किया है. इससे पहले वह कह चुके हैं कि जब तक वह सभी आरोपों से मुक्त नहीं हो जाएंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे.
(न्यूज 18 से साभार)