भोपाल। लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) के अंतर्गत राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज बुरहानपुर में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) योजना की पात्र महिलाओं के खातों में बारह सौ पचास रुपये (₹1250)अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के आत्मनिर्भर होने तथा योजना के संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कल सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए कई निर्देष भी दिये। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर में रानी दुर्गावती की जयंती पर स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसी दिन सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन होगा। 6 अक्टूबर को भोपाल में विकास पर्व के तहत कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 4 अक्टूबर को लाड़ली बहनों और युवाओं के कौशल उन्नयन तथा 5 अक्टूबर को किसानों पर केन्द्रित राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 6 अक्टूबर को विकास पर्व का आयोजन होगा,जिसमें प्रदेश में बड़ी संख्या में हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, लाड़ली बहना सेना के सदस्यों, जन सेवा मित्रों, पेसा मोबालाइजर्स, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, किसान मित्रों, शौर्या दल के सदस्यों, स्वच्छता दूतों और स्वयंसेवी संगठनों को जोड़ा जाए। बहनों, युवाओं और किसानों से जीवंत संवाद के इन कार्यक्रमों से नगरीय निकायों के सभी वार्डों और सभी ग्राम पंचायतों को वर्चुअली जोड़ा जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सभी कमिश्नर्स तथा कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।