तेलंगाना में RSS के मार्चपास्ट के एक वीडियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पाक आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर तक को चिंता में डाल दिया है। इमरान के बाद DG ISPR गफूर ने भी यह वीडियो tweet कर कमेंट किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) पर एक बार फिर हमला किया है. भारत में इस समय सरकार सत्तारुढ़ बीजेपी की है. ये पार्टी संघ परिवार का एक हिस्सा है, यानी दोनों की विचारधारा एक है.इससे पहले गुरुवार को तेलंगाना में आरएसएस ने एक मार्च निकाला था. सुचित्र विजयन नाम के एक व्यक्ति ने आरएसएस के उस मार्च की वीडियो क्लिप को ट्वीटर पर शेयर किया था. इमरान ख़ान ने सुचित्र विजयन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, “आरएसएस के कारण मुसलमानों का नरसंहार हो उससे पहले अंतरराष्ट्रीय जगत को जग जाना चाहिए. मुसलमानों के नरसंहार के सामने दुनिया के दूसरे नरसंहार बहुत छोटे साबित होंगे. किसी धर्म विशेष से नफ़रत के आधार पर जब कभी भी हिटलर के ब्राउन शर्ट्स या आरएसएस जैसे मिलिशिया संगठन बनते हैं, उनका अंत हमेशा नरसंहार पर होता है.
If not this, then what else is,
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) December 26, 2019
Beginning of the end!#RSSTelangana pic.twitter.com/TLWfy6M3Wq