भोपाल। राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा CAA के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता गोविंद मालू ने कलेक्टर को पंजा छाप अधिकारी बताते हुए कहा कि राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता नें सीएए के समर्थन में निकली रैली में एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार कर अपनी मानसिकता, कांग्रेसी गुलाम होने और खीज का परिचय दिया है। यह निन्दनीय कृत्य करने के लिए निवेदिता को माफ़ी मांगनी चाहिए। मालू ने कहा कि काँग्रेस की सरकार हमेशा न तो रही है ,ना ही रहने वाली। हम ऐसे पंजा छाप अधिकारियों की कुण्डली बना रहें हैं और समय आने पर इन्हें सबक़ सिखाया जाएगा। ये भ्रस्ट अधिकारी अपनी शैली नहीं बदलेंगे,तो हम इन्हें इनकी हैसियत बता देंगें, नौकरी करना क्या होता है भाजपा इन्हें बताना जानती है।
वहीं कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएए कानून के समर्थन के नाम पर बगैर अनुमति , कानून का उल्लंघन कर भाजपा ने निकाली थी राजगढ़ में रैली। हिंसक प्रदर्शन कर महिला अधिकारियों से किया दुर्व्यवहार , बाल खींचे , लात मारी , माहौल खराब करने का किया प्रयास।
भाजपा नेता महिलाओं के अपमान के लिये माफ़ी माँगे और दोषी भाजपा नेताओ को तत्काल पार्टी से बाहर करे।