1/7
गई थी शादी का लहंगा लेने और बन गई फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की मॉडल
कई बार हमारे साथ अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हमने उम्मीद भी नहीं की होती है। और अगर यह कुछ अच्छा हो तब, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ ब्राइड प्रियंका प्रकाश के साथ हुआ था, जो गई थीं अपने लिए लहंगा लेने, लेकिन स्टोर पर पहुंचने पर उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिल गया, वो भी फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से।
2/7
सब्यसाची की फैन हैं प्रियंका
प्रियंका खुद एक बड़ी मैगजीन में बतौर जूलरी एडिटर के तौर पर काम करती हैं। वह सब्यसाची मुखर्जी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर काम को बेहद पसंद करती हैं।
3/7
पहले से पता था कौन करेगा लहंगा डिजाइन
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि शादी के प्रपोजल से पहले ही वह यह मन बना चुकी थीं कि वह जब भी शादी करेंगी, तो उनका वेडिंग लहंगा सब्यसाची का ही होगा।
4/7
सब्यसाची को दिया था सरप्राइज
प्रियंका ने सब्यसाची के शो का हिस्सा बनकर उन्हें सरप्राइज दिया था। उन्होंने अपने ब्राइडल लुक की पूरी कमान डिजाइनर को सौंप दी थी। सब्यसाची ने प्रियंका को इतना खूबसूरत लुक दिया था कि कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पा रहा था।
5/7
…और फिर मिला ये प्रपोजल
शादी का लहंगा और जूलरी डिसाइड होते ही, सब्यसाची ने प्रियंका को अपने कैंपेन के लिए मॉडल बनने का प्रपोजल दे डाला। इतने फेमस डिजाइनर से मिले इस ऑफर को स्वीकार करने में प्रियंका ने भी देर नहीं लगाई।
6/7
समर कलेक्शन के लिए बनी थीं मॉडल
प्रियंका प्रकाश अन्य मॉडल्स के साथ सब्यसाची के समर कलेक्शन के लिए मॉडल बनी थीं। तस्वीरों में ही देखा जा सकता है कि वह कितनी प्रिटी और स्टाइलिश लग रही थीं।
7/7
नर्वस थीं प्रियंका
प्रियंका ने बताया था कि वह कभी भी इतनी नर्वस नहीं हुई थीं, जितनी सब्यसाची की मॉडल बनने पर हुई थीं। वैसे प्रियंका भले ही ऑफ कैमरा नर्वस हों,लेकिन तस्वीरों में यह एक पर्सेंट भी झलकता नहीं दिखा था। (सभी फोटोज: इंस्टाग्राम@PriyankaPrakash और @sabyasachimukherjeeofficial)
Source link