जयपुर। कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मंत्रिमंडल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया। उनके समर्थक दो मंत्रियों को भी कैबिनेट से बाहर किया गया है।
लगातार आज दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गैरहाजिर रहने पर सचिन पायलट पर यह कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले बैठे पायलट की बगावत को आलाकमान ने गंभीरता से लिया है।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस कर सचिन पायलट को पदों से हटाने की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट बीजेपी के हाथों खेल रहे हैं और गहलोत सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं।
सचिन पायलट के साथ ही उनके समर्थक विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया। वहीं पिछड़ा नेता और मंत्री गोविंद सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
बीजेपी का दावा अल्पमत में है गहलोत सरकार
सचिन पर कार्रवाई के बाद बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि राजस्थान की गहलोत सरकार अभी भी अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि पायलट की मेहनत से ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी थी और पार्टी ने उन्हें ही दबाने का काम किया।