Friday, March 14, 2025
HomeThe Worldsalwa syrian girl taught by her father to laugh during bombings has...

salwa syrian girl taught by her father to laugh during bombings has now found shelter in turkey

अंकारा: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें जब-जब बम गिरने की आवाज आती थी तो उसकी आवाज से एक पिता अपनी बेटी को हंसाता था. ये दोनों पापा और बेटी पहले सीरिया (Syria) में रहते थे, वीडियो तभी का है. अली मुस्तफा नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया था. अली मुस्तफा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “इस दुनिया में कितना दुख है, अपनी 4 साल की बच्ची सेल्वा को बम के डर से बचाने के लिए पिता अब्दुल्ला बच्ची को हंसाता था.”

बता दें कि सेल्वा का परिवार अब तुर्की (Turkey) में रहने के लिए चला गया है. तुर्की ने सेल्वा के परिवार को शरण दे दी है.

ये भी पढ़ें- 4 दिन की लड़ाई के बाद सीरिया की सेना ने साराकेब पर फिर से किया कब्जा, तुर्की समर्थित विद्रोहियों से लड़ाई जारी

क्या चल रहा है सीरिया में?

सीरिया में बशर अल असद की सरकार की सेना और तुर्की समर्थित विद्रोही गुटों में लड़ाई चल रही है. सीरिया की इस जंग में एक तरफ जहां रूस बशर अल असद को सपोर्ट करता है वही विद्रोहियों की मदद तुर्की करता है. इस जंग से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं. जो अलग-अलग देशों में शरण के लिए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा शरणार्थी तुर्की से होकर यूरोप में ही जा रहे हैं, जिसको लेकर यूरोप के देशों और तुर्की में तनाव बना हुआ है. फिलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक सीरिया की सेना ने तुर्की समर्थित विद्रोहियों की सेना को पीछे ढकेल दिया है और इदलिब प्रांत के सामरिक शहर साराकेब पर दोबारा कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- इजरायल चुनाव के एक्जिट पोल में नेतन्याहू की बड़ी जीत, फिर से बन सकते हैं PM

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k