Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedsame ki sabji: हड्डियों को मजबूत बनाने, कलेस्ट्रॉल कम करने में मदद...

same ki sabji: हड्डियों को मजबूत बनाने, कलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करती है सेम (ब्रॉड बीन्स) – broad beans or same ki sabji reduces cholesterol and makes bones strong

अगर आप भी चाहते हैं कि आप बीमारियों की नजर से बचें रहें और हमेशा फिट और हेल्दी रहें तो अपनी डेली डायट में ब्रॉड बीन्स यानी सेम की सब्जी को शामिल करें। पोषक तत्वों से भरपूर सेम सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है।

Published By Neha Seth | नवभारत टाइम्स | Updated:

NBT

आपने अभी तक बींस का स्वाद तो चखा होगा लेकिन क्या कभी ब्रॉड बींस जिसे सेम की सब्जी भी कहते हैं का स्वाद लिया है? बता दें कि यह खाने में स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। सेम, प्रोटीन, फाइबर, विटमिन और खनिज से भरपूर होने के साथ ही वजन घटाने से लेकर पार्किंसन्स जैसे रोगों से निपटने में भी मददगार होती है। इसके अलावा, ब्रॉड बींस को हार्ट हेल्थ में सुधार करने और कलेस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करने में भी मददगार माना जाता है। इसके अलावा भी सेम की सब्जी के कई फायदे हैं, यहां जानें…

पाचन और कलेस्‍ट्रॉल के लिए

पोषक तत्वों से भरपूर सेम एक नहीं, कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर रखने में मददगार है। इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और कलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही, ब्रॉड बींस में विटमिन बी, फॉलेट, कैल्शियम और सेलेनियम की भी थोड़ी मात्रा होती है। यह आयरन से भरपूर होने की वजह से अनीमिया में भी मददगार होता है क्‍योंकि यह आपके शरीर में हीमॉग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। डॉ. पूनम तिवारी, डायटिशन, आरएमएलआई कहती हैं, ब्रॉड बींस में फाइबर काफी मात्रा होता है, जो आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है।

NBT

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

ब्रॉड बींस के नियमित सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह ऐसे यौगिकों से भरपूर है, जो शरीर में ऐंटीऑक्सिडेंट गतिविधि को बढ़ा सकते हैं। ऐंटीऑक्सिडेंट शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, जो फ्री रैडिकल्‍स से लड़ते हैं।

NBT

हड्डियों को मजबूत रखे

ब्रॉड बींस मैंगनीज और तांबे से समृद्ध हैं, जो हड्डियों के नुकसान को रोकते हैं। एक अध्‍ययन में पाया गया कि मैंगनीज और तांबे की कमी से हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ सकता है। मनुष्यों पर किए गए अध्ययन से यह भी पता चलता है कि ये दोनों यौगिक हड्डी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

NBT

वजन घटाने में मददगार

बढ़ता वजन आज बहुत से लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। ऐसे लोग अगर एक्सर्साइज के साथ अगर नियमित रूप से अपने खाने में ब्रॉड बींस का सेवन करें तो यह वजन कम करने में उनकी मदद कर सकता है। एक कप ब्रॉड बीन्‍स में केवल 187 कैलरी के साथ 13 ग्राम प्रोटीन और 9 ग्राम फाइबर होता है। इस कारण इसे खाने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है।

NBT

हाई ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करे

सेम या ब्रॉड बींस दिल को बेहतर रखने के साथ-साथ ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में भी मददगार है। इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है, रक्त वाहिकाओं को आराम देने में मददगार है। इससे आपका हाई ब्‍लड प्रेशर कम होता है। मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ हाई ब्‍लड प्रेशर के रोगियों के लिए फायदेमंद होते हैं।

NBT

Web Title broad beans or same ki sabji reduces cholesterol and makes bones strong(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k