बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने बाल्ड लुक रखा हुआ है. इस फिल्म के अलावा संजय दत्त अपनी फिल्म ‘कलंक’ में बलराज चौधरी के किरदार में नजर आएंगे. ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा हुआ उनका एक खास लुक भी जारी हो गया है. खबर है कि संजय दत्त इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग कर रहे हैं. संजय दत्त को कई दिनों से जिम करने में दिक्कत आ रही थी. इस वजह से बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त ने सेट पर ही एक जिम बनवा लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त ने पानीपत के सेट पर अपने लिए खास एक पर्सनल जिम बनवा लिया है. जहां वो जमकर वर्कआउट कर रहे हैं. इस जिम के सारे इक्विपमेंट संजय ने मुंबई से मंगवाएं हैं. संजय इन दिनों लगातार अपने फिटनेस को मेंटेन करके रखना चाहते हैं. इस वजह से संजय ने कदम उठाया है.
[ यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करेंगे सलमान खान, ऐसा है पूरा प्लान, पढ़ें ]संजय दत्त की फिल्म पानीपत का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. संजय दत्त इस वक्त जयपुर में हैं और माना जा रहा है कि संजय अगले 1 महीनों तक वहीं शूटिंग करेंगे. बता दें, संजय दत्त की कलंक अगले महीने 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है.