1/6
सपना ने फिर बढ़ा दी सोशल मीडिया पर गर्मी
हरियाणवी डांसर और इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी की बीते दिनों से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रही हैं, जिसे देख उनके चाहने वालों की धड़कनें जरूर तेज हुई होंगी। जी हां, इन तस्वीरों में सपना सिंदूर लगाए हुए एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं।
2/6
एकदम दुल्हन वाला है उनका लुक
सपना को पहली नजर में देख एकदम ऐसा लगा रहा है कि शायद लॉकडाउन में उन्होंने शादी कर ली, वरना यूं अचानक चटक-मटक वाले सूट के साथ सिंदूर लगाने की क्या वजह रही।
3/6
ऑउटफिट भी था कमाल
यूं तो सपना चौधरी जब से बिग बॉस के घर से लौटी हैं, तभी से उनका स्टाइल एकदम पूरी तरह से बदल गया है। लेकिन एक बार फिर पुराने स्टाइल में उनको देख फैंस थोड़ा जरूर परेशान हो गए। बता दें इस दौरान सपना पीले और हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं।
4/6
लुक को लेकर फैंस कर रहे सवाल
सपना के इस लुक को कमेंट बॉक्स में उनके फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कोई पूछ रहा है, ‘क्या आपने शादी कर ली?’, तो कोई कह रहा है, ‘क्या हुआ है तुम्हें?
5/6
फोटोशूट के लिए अपनाया यह लुक
खैर, आपको परेशान होने की को जरूरत नहीं है। सपना ने कोई शादी-वादी नहीं हैं बल्कि एक फोटोशूट के लिए उन्होंने इस नई-नवेली दुल्हन वाले लुक को अपनाया है।
6/6
सिंदूर को फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
तस्वीरों पर अगर गौर फरमाए तो आप देखेंगे कि सपना अपनी मांग में भरे सिंदूर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं, जिसे देख न जाने कितने दिल खफा हो रहे होंगे।
Source link