सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने कदम क्या रखे, हर किसी को उन्होंने अपने फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसा ही हमें बीती रात देखने को मिला जब वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान से मिलने पहुंचीं।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हमेशा ही अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया है। चाहे वह कैजुअल आउटिंग पर निकली हों या मुंबई की तेज बारिश में साइकिल राइड का मजा ले रही हों, सारा कभी भी अपने फैशन विकल्पों से लोगों को इम्प्रेस करना नहीं भूलतीं। हालांकि, सारा की ऑफ-ड्यूटी ड्रेसिंग पर एक नजर डालें तो आप देखेंगे कि उन्हें इंडियन अटायर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, जिसे वह हर मौके पर कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसा ही हमें बीती दो रात पहले देखने को मिला जब सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान से मिलने पहुंचीं।
लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक 2.0 में जहां अभी भी चीजों को सामान्य होने में काफी समय लग रहा है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स अब अपने-अपने काम पर लौटने की तैयारी में हैं। हालांकि, जहां कुछ एक्टर्स ने काम शुरू भी कर दिया है तो वहीं कुछ हस्तियां घर से बाहर निकल स्टाइलिश गोल्स देने में लगी हुई हैं, उन्हीं में से एक सारा अली खान भी हैं, जिन्होंने एक दिलचस्प कुर्ता सेट पहन फैंस को एक बार फिर इंडियन वियर को इतने ग्रेस के साथ पहनने के लिए मजबूर किया। सारा अली खान पर पहली ही नजर में लट्टू हो गए थे कार्तिक आर्यन, भाई इब्राहिम से यूं की थी मैडम के स्टाइल की तारीफ

भाई इब्राहिम अली खान के साथ करीना कपूर की होम विजिट के लिए सारा अली खान ने एक हल्का कुर्ता और शरारा सेट चुना था, जिसमें बना ब्लॉक प्रिंट हर किसी को उनकी तरफ लुभा रहा था। सिर से पैर तक पीले रंग का यह मोनोटोन वाला कुर्ता स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद सस्ता भी है। जी हां, लेट नाइट होम विजिट के लिए सारा अली खान ने अपने कम्फर्ट को सबसे ऊपर रखा था, जिसके लिए उन्होंने मैच टू मैचिंग ओवरलुक में जाना पसंद किया।

सारा के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने अपने ब्लॉक प्रिंट कुर्ता सेट के साथ पीले रंग की चूड़ियां और फ्लोरल जूतियों को डाला हुआ था, जिसके साथ उन्होंने बहुरंगी (कई रंगों वाला) मिक्स-एंड-मैच प्रिंटेड टोट बैग भी साथ में कैरी किया था। एक तरह से कहें तो सारा का यह लुक इंडियन अटायर में कंट्रास्टिंग पॉप को जोड़ने का काम कर रहा था। वैसे आपको बता दें सारा की यह ड्रेस अंडर थाउसंड में है। जी हां, सारा जैसा यह कुर्ता सिर्फ 900 रुपए में आ जाएगा। सारा अली खान को व्हाइट सूट्स से ही नहीं बल्कि चूड़ियों से भी है बेहद प्यार, हर बार अपने स्टाइल से बनाया खास
हम जानते हैं रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है। ऐसे में आप भी कुछ हटकर पहनने का मन बना रही होंगी तो आप चाहें तो सारा अली खान की तरह इस आकर्षक रंग के कुर्ता-सेट को घर ला सकती हैं। इस कुर्ता सेट को खरीदने के लिए आप Ajio या Myntra की वेबसाइट पर Anouk के कलेक्शन को चेक कर सकती हैं, जिस पर हूबहू इसी डिज़ाइन के कई कुर्ते मौजूद हैं। अगर आप सारा जैसी जूती को भी लेना चाहती हैं तो Fizzy Goblet से ले सकती हैं।
रेकमेंडेड खबरें
दरोगा से थे अवैध संबंध, पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ..
सुशांत केसः रिया चक्रवर्ती की केस ट्रांसफर याचिका पर SC में ..
Face Mask Will Be Required After Vaccination: कोरोना की वैक्..
itel ने भारत में लॉन्च किए पहले वायरलेस इयरपॉड्स, कीमत 1699 ..
Ampere Vehicles लाई लीज प्रोग्राम, 1110 रुपये में घर लाएं नय..
मेरा स्पर्म काउंट बहुत कम है, मैं इसे कैसे बढ़ा सकता हूं?
तीन साल से बिल्कुल भी सेक्स नहीं किया, मेरी पत्नी बहुत निराश..
राखी के दिन शाहरुख खान ने किया था वो खास वादा, जिसे हर लड़के..
Covid-19 Herd Immunity: इन दो तरीकों से विकसित होती है हर्ड ..
अर्जुन रामपाल का बेटा है सुपर क्यूट तो गर्लफ्रेंड है सुपर गॉ..
Bihar Flood: गंडक नदी में नाव हादसा, 6 बच्चों सहित 9 की मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 10,320 नए मामले, 265 की मौत
टाटा मोटर्स को पहली तिमाही में 8,444 करोड़ रुपये का घाटा
न्यायालय ने राज्यों से प्रवासी कामगारों के रिकार्ड का विवरण ..
नोएडा सेक्टर 11 में गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबे चार लोग निका..
Source link